झुक कर जिन्दा रहने में कौन सा मुकाम हुआ
तुम झुके , जिन्दा तुम रहे पर बीसियों खेत रहे।
एक वह था, न झुका ,न भागा ,अब भी तुम्हे याद है
वह टुटा , या तो तोड़ा गया , पर वे साठ मुकाम पे हैं।
तुम झुके , जिन्दा तुम रहे पर बीसियों खेत रहे।
एक वह था, न झुका ,न भागा ,अब भी तुम्हे याद है
वह टुटा , या तो तोड़ा गया , पर वे साठ मुकाम पे हैं।
No comments:
Post a Comment