Sunday, 25 June 2017

काश मैं पानी ही हुआ होता 
तुम कहते जल ही जीवन है 
मैं समझता मैं ही जीवन हूँ 
तुम कहते जल ही औषधि है 
मैं समझता मै ही औषधि है 
तुम कहते जल को बचाना  है 
मैं समझता ,मैं बच ही जाऊँगा 

No comments:

Post a Comment