Monday, 26 June 2017

मैं देखूंगा तो नहीं यह सही है , फिर भी उस वक्त तुम अवश्य आना।  तुम आवोगे ही , इसी भरोसे जाऊंगा।
जाना तो है ही , पर जाने में कोई थ्रिल ही नहीं होता अगर मेरे जाने के बाद तुम्हारे आने का पक्का भरोसा न होता।
आना न !
आओगे न !
बस इसी भरोसे पर  मैं जाने के लिये तैयारी कर  ही लेता हूँ। 

No comments:

Post a Comment