Monday, 26 June 2017

पतली चमड़ी वाले ब्यापारी को राजनीति नहीं करनी चाहिये - इस रास्ते बड़े बड़े तीखे कांटे और धारदार हथियार बिखरे -लटके - नाचते -नचाते मिलेंगे। राजनीति में विनम्रता -प्रेम -प्यार - केवल नहीं चलता। भेद है भाई !
पतली बर्दास्त करने की क्षमता वाले राज पुरुष को ब्यापार नहीं करना चाहिए - ब्यापार में ऐसा कुछ कभी भी नहीं  होता कि हुक्म दिया और हाजिर और सब आपके मन से। ब्यापार में धौंस नहीं चलती। बर्दास्त करना है !

No comments:

Post a Comment