उनके पास तो कुल वंश परम्परा वाले बहुत से लोग है जो केवल विरुदावली गा गा कर ही जीवन गुजार लिये या गुजार सकते हैं या हर स्वयंवर में उपस्थित हो पहला अवसर खोज सकते है या किसी की कुल वंश परम्परा पर अशोभनीय प्रश्न पूछ सकते हैं।
अमुक के पौत्र , अमुक के बेटे , अमुक के नाती , अमुक की बेटी , अमुक के दामाद , अमुक के..........
औरों की तो जिंदगी ही खत्म हो रही खट खट कर काम कर अपनी पहचान बनाने में। हर सवाल ( वे कुलीन है जैसे चाहे जो चाहे , जब चाहे , जिससे चाहे सवाल पूछे ) का हर बार ( बिना चूँ चप्पड़ किये ) जबाब देने में; वह भी पूछने वाले की स्टेटस को ध्यान में रख दरबारी लहजे में - नहीं तो बोलेंगे ससुरे को बोलना ही नहीं आता , फटहा लेखा बोलता है।
अमुक के पौत्र , अमुक के बेटे , अमुक के नाती , अमुक की बेटी , अमुक के दामाद , अमुक के..........
औरों की तो जिंदगी ही खत्म हो रही खट खट कर काम कर अपनी पहचान बनाने में। हर सवाल ( वे कुलीन है जैसे चाहे जो चाहे , जब चाहे , जिससे चाहे सवाल पूछे ) का हर बार ( बिना चूँ चप्पड़ किये ) जबाब देने में; वह भी पूछने वाले की स्टेटस को ध्यान में रख दरबारी लहजे में - नहीं तो बोलेंगे ससुरे को बोलना ही नहीं आता , फटहा लेखा बोलता है।
No comments:
Post a Comment