Wednesday, 28 June 2017

संविधान की मूल प्रति जिस पर संविधान सभा के सदस्यों के भी हस्ताक्षर है और जो हस्तलिखित है पर कतिपय चित्र उकेर कर उससे जुड़े आख्यान को सम्मान तथा विशिष्टता दी ही गयी है - वेदों के रचयिता क्या बिलायत के रत्न थे , या अफ्रीका के रत्न थे।  उन्हें सम्मानित करने में असहजता क्यों। 

No comments:

Post a Comment