हाँ ,प्रकाश ही तो है अंधकार का हत्यारा।
तो सब ओर सब कुछ था अँधेरा पसारा।
न होती भोर तो ,कुछ अब भी न होता
अँधेरा मजे से सब कुछ छिपाये सोता।
अँधेरा तो सर छिपाये फिरा मारा मारा
सब आया सामने जब हुआ उजियारा।
तो सब ओर सब कुछ था अँधेरा पसारा।
न होती भोर तो ,कुछ अब भी न होता
अँधेरा मजे से सब कुछ छिपाये सोता।
अँधेरा तो सर छिपाये फिरा मारा मारा
सब आया सामने जब हुआ उजियारा।
No comments:
Post a Comment