Sunday, 25 June 2017

तुम बर्दाश्त  करना भी क्यों नहीं सीख  सकते 
तलवारों को घर भेज कर  क्यों नहीं जी सकते। 
संगमरमरी मकबरों, रौबदार शहर मत बनाओ 
नन्हीं हँसियों को दरख्तों पे घोसलें बनाने तो दो। 
सितम के इन दीयों के भरोसे नहीं कटेगी ये रात
उम्मीद की शबनमी भोर हुई , इन्हे रुखसत करो। 

No comments:

Post a Comment