Wednesday, 28 June 2017

जब उन्हें कोई केंद्र के केंद्र में प्रतिष्ठित होने में मदद करने से इंकार कर देता है , तब गुस्सा आ ही जाता है।
जब कोई उनके केंद्रीय दावे को स्वीकारता प्रतीत होता है तो उन्हें प्रसन्नता होती है , वे उसके लिए बिछते जाते है। जैसे ही  कोइ इस प्रसंग में उनकी अनदेखी करता है या उनको उनके केंद्रीय विकल्प की यद् भी दिलाता है तो उन्हें गुस्सा आता है , उनकी आंतरिक महत्वाकांक्षा का पौधा कुम्हला सा जाता है। 

No comments:

Post a Comment