मैं आया हूँ तो रह कर जाऊंगा , रहे बिना जाना नहीं .
जाऊंगा तो सही ,पर सही से ही जाऊँगा .
मिटूंगा नहीं . मुझे मिटा नहीं पाओगे . जाने के बाद भी रहने आया हूँ .खा-खिला , नाच-गा जाने वाला मैं नहीं . किया है , करूंगा , करके ही जाऊंगा ,किये बिना जाना नहीं . ले कर कुछ भी नहीं जाऊँगा , ये वादा रहा .
छोड़ा हुआ ही मेरे होने का प्रमाण होगा और पैमाना भी .
मुझे भुला नहीं पाओगे.
कम से कम तुम तो नहीं ही भुला पाओगे क्यों कि मैंने तुम पर अपने से अधिक्भारोसा किया है . यह दूसरी बात है कि तुम हो भी अधिक भरोसे लायक , शायद मेरे से बहुत अधिक काबिल .
तुम सदैव फ्रेस बने रहना . मुझे नकारते रहना .मुझे तभी स्वीकार करना जब तुम्हारा जमीर , जिगर ,दिमाग ,एखलाख मुझ पर एतबार करे,तुम भरोसा कर सको ,मुझे और मेरे को भरोसे लायक समझ सको . अपना सब कुछ लगा कर मुझे चेक करो , टेस्ट करो , मेरे साथ एक्सपेरिमेंट करो ,निर्णय करो , निष्कर्ष निकालो , दीसेक्ट करो .
मैं तुम्हारे सामने पूरा का पूरा खड़ा हूँ .
रेडी फॉर योर ऑडिट , कोंतिनुउस इन्स्पेक्स्न और ईवेल्युएस्न
जाऊंगा तो सही ,पर सही से ही जाऊँगा .
मिटूंगा नहीं . मुझे मिटा नहीं पाओगे . जाने के बाद भी रहने आया हूँ .खा-खिला , नाच-गा जाने वाला मैं नहीं . किया है , करूंगा , करके ही जाऊंगा ,किये बिना जाना नहीं . ले कर कुछ भी नहीं जाऊँगा , ये वादा रहा .
छोड़ा हुआ ही मेरे होने का प्रमाण होगा और पैमाना भी .
मुझे भुला नहीं पाओगे.
कम से कम तुम तो नहीं ही भुला पाओगे क्यों कि मैंने तुम पर अपने से अधिक्भारोसा किया है . यह दूसरी बात है कि तुम हो भी अधिक भरोसे लायक , शायद मेरे से बहुत अधिक काबिल .
तुम सदैव फ्रेस बने रहना . मुझे नकारते रहना .मुझे तभी स्वीकार करना जब तुम्हारा जमीर , जिगर ,दिमाग ,एखलाख मुझ पर एतबार करे,तुम भरोसा कर सको ,मुझे और मेरे को भरोसे लायक समझ सको . अपना सब कुछ लगा कर मुझे चेक करो , टेस्ट करो , मेरे साथ एक्सपेरिमेंट करो ,निर्णय करो , निष्कर्ष निकालो , दीसेक्ट करो .
मैं तुम्हारे सामने पूरा का पूरा खड़ा हूँ .
रेडी फॉर योर ऑडिट , कोंतिनुउस इन्स्पेक्स्न और ईवेल्युएस्न
No comments:
Post a Comment