जीवन खुद पर लदने का नहीं , लड़ने का,लड़ कर आगे बढ़ने का नाम है .
सहारा तलाशना तुम्हारा काम नहीं , सहारा बनना ही जीने का नाम है .
मंजिल नहीं रास्ते खोजो ,मंजिलें खुद पुकारेगी .
खाली मन की नहीं , केवल दिल की ही नहीं - दिमाग ,तर्क और औचित्य की भी सुनो .
जितनी दूर हो सके , उचक उचक कर देखते रहो , समझते रहो
लड़ने , बढ़ने , सहारा देने , सहारा बनने , खोजने , सुनने , देखने , समझने की आदत डालो .
सहारा तलाशना तुम्हारा काम नहीं , सहारा बनना ही जीने का नाम है .
मंजिल नहीं रास्ते खोजो ,मंजिलें खुद पुकारेगी .
खाली मन की नहीं , केवल दिल की ही नहीं - दिमाग ,तर्क और औचित्य की भी सुनो .
जितनी दूर हो सके , उचक उचक कर देखते रहो , समझते रहो
लड़ने , बढ़ने , सहारा देने , सहारा बनने , खोजने , सुनने , देखने , समझने की आदत डालो .
No comments:
Post a Comment