केवल लड़ते ही रहो और जी सको पूरी जिन्दगी
तब देखो जिन्दगी क्या कमाल करती जाती है .
लड़ी हुई जिन्दगी ,जिन्दगी के बाद भी जीती है
झुकी जो जिन्दगी ,बस मरती ही चली जाती है
बस एक बार फिर ,जिद्द करो शान से जीने की
जिन्दगी खुद ऐलान करेगी, एक और दौर की
मांग कर , झुक कर मिली जिन्दगी मत लेना
लडती हुई मौत ही लहराती है असल जिन्दगी
तब देखो जिन्दगी क्या कमाल करती जाती है .
लड़ी हुई जिन्दगी ,जिन्दगी के बाद भी जीती है
झुकी जो जिन्दगी ,बस मरती ही चली जाती है
बस एक बार फिर ,जिद्द करो शान से जीने की
जिन्दगी खुद ऐलान करेगी, एक और दौर की
मांग कर , झुक कर मिली जिन्दगी मत लेना
लडती हुई मौत ही लहराती है असल जिन्दगी
No comments:
Post a Comment