Monday, 15 December 2014

जो कुछ कर सकते है ,कह सकते हैं , लिख सकते है ,गढ़ सकते है , बना सकते है ,चल सकते है ,चला सकते है , गा -सुना सकते हैं , पढ़-पढ़ा सकते है ---- वैसे सभी क्षमतावान लोग यदि अपनी क्षमता का १००% उपयोग नहीं करते तो वे भावी पीढ़ी के प्रति अन्याय करते हैं ----- अपने आप को आने वाली पीढ़ियों को देते तो जाईये !

No comments:

Post a Comment