पत्तियों ने कड़ी धूप में भोजन पकाया है .
नर्म रोएँ सी जड़ों ने पत्थरों को यों जगाया है
न दिखने वाली शिराओं ने दिनरात लगातार
सागर को ,हर पत्ते पत्ते तक पहुँचाया है
तब जाकर यह जीवन यूँ संवर पाया है !
नर्म रोएँ सी जड़ों ने पत्थरों को यों जगाया है
न दिखने वाली शिराओं ने दिनरात लगातार
सागर को ,हर पत्ते पत्ते तक पहुँचाया है
तब जाकर यह जीवन यूँ संवर पाया है !
No comments:
Post a Comment