Sunday, 7 September 2014

अनुभव तो यही बताता है कि हम सब कई बार असफल हो चुके हैं ,तो क्या फिर प्रयास किये ही नहीं जाएँ .
पहले के अनुभव आपको बांध नहीं दे ,आपकी आगे की यात्रा को , आपके नये सोच को  ,नई संभावनाओं को ,नये अनुभवों को रोक न दे इस पर नजर रखिये .
एक बार फिर से असफल हो जाने में कोई हर्ज भी तो नहीं .बस इतना ध्यान रखिये नये प्रयास में कुछ तो नया होना ही चाहिए , किसी न किसी तरह के बदलाव के साथ ,नई तयारी के साथ प्रयास होते रहना चाहिए .
पुराने अनुभव अंतिम अनुभव नहीं हैं .
बस एक और  प्रयास .
एक और प्रयास .
इस बार ऐसे .
थोड़ा और अधिक इस बार .
नहीं होता ! बस हो चला ,बस इस बार पूरी ताकत लगा देना है .
हार गये !  नहीं , अभी नहीं ,यह आखिरी बार और .

No comments:

Post a Comment