Saturday, 20 September 2014

प्रश्न यह है कि तुमने क्या किया ,क्या दिया ,क्या दे कर जाओगे ,तुम्हारे जाने के बाद तुम्हारा दिय क्या रह जायेगा .
प्रश्न यह भी है और रहेगा  की तुमने कितनी बार , कब कब और कैसे  अपने आप से ,अपने लालच से लड़ाई लड़ी और जीती .
अपने लालच से हारने वाले ली मिलेंगे .
उससे लड़ कर जीतने वाले कम ही मिलेंगे .
आपपने आप को कहाँ पते हैं .
अपना स्थान स्वयं निर्धारित करें .

No comments:

Post a Comment