अभी जाना है बहुत दूर ,सम्भल,सम्भाल कर चलना
चलना अभी शुरू हुआ ,,सम्भल,सम्भाल कर चलना .
जो जा चुके ,वे जा चुके तुम को तो आगे ही चलना है ,
जो जा रहे ,वे चल चुके ,संभलो ,उससे आगे चलना है .
मैं भी तो लगभग चल चूका ,तुम्हारा चलना बाकी है
रसद जुटा हिम्मत बांधो , चलना सीखना ही बाकी है
धक्के , गड्ढे बाकी है ,आंधी तूफ़ान भी अभी बाकी है
गहरी खाई अभी बाकी है ,खड़ी चढ़ाई चढना बाकी है
मैं भी अकेला चला था ,तुम्हें भी अकेले चलना होगा
साथ भी यदि मिल जाये ,आगे तो अकेले होना होगा
ताकत, हिम्मत है तुम्हारी ,वही तो तुम्हारे काम की
रसद जुटाये रखना हरदम , बाकी कुछ नहीं काम की
अभी जाना है बहुत दूर ,सम्भल,सम्भाल कर चलना
चलना अभी शुरू हुआ ,,सम्भल,सम्भाल कर चलना .
.
चलना अभी शुरू हुआ ,,सम्भल,सम्भाल कर चलना .
जो जा चुके ,वे जा चुके तुम को तो आगे ही चलना है ,
जो जा रहे ,वे चल चुके ,संभलो ,उससे आगे चलना है .
मैं भी तो लगभग चल चूका ,तुम्हारा चलना बाकी है
रसद जुटा हिम्मत बांधो , चलना सीखना ही बाकी है
धक्के , गड्ढे बाकी है ,आंधी तूफ़ान भी अभी बाकी है
गहरी खाई अभी बाकी है ,खड़ी चढ़ाई चढना बाकी है
मैं भी अकेला चला था ,तुम्हें भी अकेले चलना होगा
साथ भी यदि मिल जाये ,आगे तो अकेले होना होगा
ताकत, हिम्मत है तुम्हारी ,वही तो तुम्हारे काम की
रसद जुटाये रखना हरदम , बाकी कुछ नहीं काम की
अभी जाना है बहुत दूर ,सम्भल,सम्भाल कर चलना
चलना अभी शुरू हुआ ,,सम्भल,सम्भाल कर चलना .
.
No comments:
Post a Comment