गंगा फेल हम
क्या हिमालय फेल भी कहलायेंगे .
गंगा की तो हमने एक न सुनी
क्या हिमालय की सुन पायेंगे .
गंगा के जल वसन गंदे किये, सुखा दिया गंग -वदन
हिमालय नंगा कर धंधे किये ,दुखा दिया हिम वदन .
अब भी हम प्रायश्चित कर पायेंगे !
हिमालय का इशारा समझ पायेंगे !
क्या हिमालय फेल भी कहलायेंगे .
गंगा की तो हमने एक न सुनी
क्या हिमालय की सुन पायेंगे .
गंगा के जल वसन गंदे किये, सुखा दिया गंग -वदन
हिमालय नंगा कर धंधे किये ,दुखा दिया हिम वदन .
अब भी हम प्रायश्चित कर पायेंगे !
हिमालय का इशारा समझ पायेंगे !
No comments:
Post a Comment