Wednesday, 9 July 2014

क्या आपको मालूम है की सरकार द्वारा दिए जाने वाले सस्ते राशन के कारण ही आपकी मेड  और डोमेस्टिक हेल्प ,या दुकान का हेल्पिंग हैण्ड या ड्राईवर इतनी कम पगार पर आपके यहाँ काम करता है और इस प्रकार सरकार की उदार सब्सिडी का लाभ आप उठता हैं और उसी के कारण आपका इंडस्ट्रियल लेबर या दिहाड़ी वाला लेबर भी सस्ता है -अर्थात सब्सिडी का परोक्ष उपभोग हम-आप सभी करते हैं .
इस सब्सिडी का अन्तिम प्रभाव  इंडस्ट्री के एंड प्रोडक्ट की लो कोस्ट तक आप हम सब को प्राप्त होता है .यह ठीक वैसे ही है जैसे डीजल का दाम सभी चीजों को परोक्ष रूप से प्रभावित करता है .
इसी प्रकार गरीबों को गरीबों के नाम पर मिलने वाली सब्सिडी में आप हम और पूरा समाज लाभ उठाता है .अरबपतियों की शादी आदि के आयोजन ,बड़ी बड़ी मीटिंग, सिटिंग ,जहाँ भी असंगठित क्षेत्र के मजदूर का योगदान है और जो भी असंगठित क्षेत्र के मजदूर की सेवा का उपभोग करते हैं ,वे सभी सरकारी सब्सिडी का भी उपभोग करते हैं.
इसी प्रकार पेट्रोल ,सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुविधा ,रेल सुविधा का उपभोग करने वाले हम आप सभी सरकारी सब्सिडी का उपयोग करते ही हैं .
इसी प्रकार सरकार द्वारा शिक्षा, उच्च शिक्षा पर जो सब्सिडी दी जा रही है वह भी हम आप सभी उपभोग कर ही रहे हैं
कृषि क्षेत्र  में दी जाने वाली हर सब्सिडी का उपभोग इस देश का हर नागरिक परोक्ष रूप में कर ही रहा है.

No comments:

Post a Comment