Monday, 21 July 2014

 उम्मीद है कि अब आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा। मैं तो भुक्त भोगी हूँ , मुझे समझ में भी आ ही रहा था।  पर मेरी कही आप थोड़े मानते। सब कुछ मैनेज करना पड़ता है।  मैं मैनेज नहीं कर सका। कभी मैनेज करना आया ही नहीं।  सीखा ही नहीं।  सिखाया ही नहीं गया था।
जो पाप से डरते हैं वे पाप क्या करेंगें।
पाप करेंगें नहीं तो भोला , सीधा , टैक्टलेस , कहलाएँगें।

No comments:

Post a Comment