यह जींदगी ,ये हादसे ,
इन सब पे भारी पड़ता
एक मुट्ठी अपना सपना .
हिम्मत देता है सपना
जान डाल देता है सपना
धुंद छांटता है सपना
मुट्ठी बांध आँख खोलता ,
साँस , धडकन देता सपना
एक मुट्ठी अपना सपना
मौत के बाद की ताकत
हर पल जिन्दगी का गवाह
जीने का मकसद है सपना .
इन सब पे भारी पड़ता
एक मुट्ठी अपना सपना .
हिम्मत देता है सपना
जान डाल देता है सपना
धुंद छांटता है सपना
मुट्ठी बांध आँख खोलता ,
साँस , धडकन देता सपना
एक मुट्ठी अपना सपना
मौत के बाद की ताकत
हर पल जिन्दगी का गवाह
जीने का मकसद है सपना .
No comments:
Post a Comment