Friday, 9 October 2015

आप सब को नई ई-जस्टिस डिलेवरी प्रणाली, नेशनल-ज्युडिसियल डाटा ग्रीड , संचार -संक्रमण की बढ़ती नई तकनीक , ई-सुविधाएँ , ई-मानिटरिंग , नये कार्य - मापदन्ड , बहुत तेजी से बढ रही अपेक्षा ( संस्थागत तथा सामाजिक ) , अँगुलियों के टिप पर कानून , रूलिंग , केश ला , आपके आर्डर , जजमेंन्ट औन लाईन, आँकड़े , फीगर , फैक्ट , हर मिनट का हिसाब औन लाईन , और यह सब पब्लिक डोमेन में तथा संस्थागत मोनेटरिंग सिस्टम में भी.; 
इन सब के मद्दे नजर यह जान लेना चाहिये कि जिस प्रकार आपके पहले की पीढ़ियाँ निभ गई उस प्रकार आप सब नहीं निभने जा रहे हैं -
मैं पहले भी सैंकड़ो बार आप सब को कह चुका हूँ कि आपका दौर अलग , बहुत अलग आने जा रहा है. समझ रहे हो न, २६ नम्बर , २७ नम्बर और अब अट्ठाइस नम्बर की जर्सी वाले.
और हाँ , यदि कहीं आपके बड़े महापुरुषों पर कोई अतिरिक्त दबाव आया तो वह भी आप लोगों पर ही अन्ततः आ जायेगा , या ला दिया जायेगा.

No comments:

Post a Comment