कानून कम तो कानून का उल्लंघन भी कम
कानून की धौंस दिखा कर भ्रष्टाचार भी कम
हर बात पर लिखी लकीर का हवाला देना बंद
बात बात पर कचहरी,घूमना घुमाना भी बंद
कानून के साथ बंध जाने वाले खर्च होंगे बंद
कानून के नाम पर अनपढ़ का शोषण बंद
कानून गये कितनी कानून की दूकान बंद
कानून कम तो कानूनी हड़ताल , बंदी बंद
कानून बंद तो शराब को कानूनी मोहर बंद
अरबो खरबों का कानूनी खर्च का रास्ता बंद
कानून बंद तो भाईभतीजावाद का रास्ता बंद
भाई गिरी बंद ,दादागिरी बंद , बाबूगिरी बंद
कमाओगे तो खाओगे , भीख लेना -देना बंद
ब्लैक बंद ,इंस्पेक्टर बंद ,रिपोर्ट ये सब बन्द
नकली खातो को कानूनी बनाना -बताना बंद
नकली डिग्री ,नकली कालेजों का धंधा बंद
इनको कानूनी कपड़े पहनाना -यह सब बंद .
वर्षों की उम्र पाए ये रक्तबीज मुकदमे बंद
इन मुकदमों से जी रहे सारे पराश्रयी बंद
कानून कम तो हमारी परेशानियाँ कम
कानून की धौंस दिखा कर भ्रष्टाचार भी कम
हर बात पर लिखी लकीर का हवाला देना बंद
बात बात पर कचहरी,घूमना घुमाना भी बंद
कानून के साथ बंध जाने वाले खर्च होंगे बंद
कानून के नाम पर अनपढ़ का शोषण बंद
कानून गये कितनी कानून की दूकान बंद
कानून कम तो कानूनी हड़ताल , बंदी बंद
कानून बंद तो शराब को कानूनी मोहर बंद
अरबो खरबों का कानूनी खर्च का रास्ता बंद
कानून बंद तो भाईभतीजावाद का रास्ता बंद
भाई गिरी बंद ,दादागिरी बंद , बाबूगिरी बंद
कमाओगे तो खाओगे , भीख लेना -देना बंद
ब्लैक बंद ,इंस्पेक्टर बंद ,रिपोर्ट ये सब बन्द
नकली खातो को कानूनी बनाना -बताना बंद
नकली डिग्री ,नकली कालेजों का धंधा बंद
इनको कानूनी कपड़े पहनाना -यह सब बंद .
वर्षों की उम्र पाए ये रक्तबीज मुकदमे बंद
इन मुकदमों से जी रहे सारे पराश्रयी बंद
कानून कम तो हमारी परेशानियाँ कम
No comments:
Post a Comment