Tuesday, 28 April 2015

अच्छा भला आदमी डर गया और मर गया
बीमार था जो वह डरा और दौड़ा ,चल गया
खौफ ने एक की जान इस तरह ले ही ली थी
दुसरे को खौफ ने जिन्दगी यूँ बख्श दी थी
हादसे न जाने कब जिन्दगी ही मांग लेते हैं
ये ही हादसे कितनो को बहार बख्सते चलते 

No comments:

Post a Comment