बस सपने जानदार होने चाहिए ,
शानदार होने चाहिए ,
हवादार होने चाहिए ,
पानीदार होने चाहिए ,
खिलखिलाते - जगते होने चाहिए .
अपने होने चाहिए।
मुर्दे सपने ,
सोये सपने ,
खोये सपने ,
पराये सपने
क्या खाक सच होंगें ?.
सपने खाओ ,
पीओ ,
ओढ़ो ,
बिछाओ ,
पहनो ,
जिओ ,
मरो ,
देखो ,
सपने अपने आप सांस लेने लगेंगें
,चलने लगेंगें ,
दौड़ने लगेंगे
और तुम्हारा बोझ भी उठाने लगेंगें।
सपने एक नई हरी भरी दुनिया बसा देंगें .
शानदार होने चाहिए ,
हवादार होने चाहिए ,
पानीदार होने चाहिए ,
खिलखिलाते - जगते होने चाहिए .
अपने होने चाहिए।
मुर्दे सपने ,
सोये सपने ,
खोये सपने ,
पराये सपने
क्या खाक सच होंगें ?.
सपने खाओ ,
पीओ ,
ओढ़ो ,
बिछाओ ,
पहनो ,
जिओ ,
मरो ,
देखो ,
सपने अपने आप सांस लेने लगेंगें
,चलने लगेंगें ,
दौड़ने लगेंगे
और तुम्हारा बोझ भी उठाने लगेंगें।
सपने एक नई हरी भरी दुनिया बसा देंगें .
No comments:
Post a Comment