खुशामद करने वालों से बच पाना और योग्य ब्यक्ति की योग्यता को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लेना , बड़ी चीज हैं , कम ही मिलती है।
अपने छोटे स्वार्थ में अक्सर समाज का बड़ा नुकसान करने वाले आपको हर जगह मिलेंगें।
आपके सफल होते ही खुशामदी आपको घेर ही लेंगे।
अपनी योग्यता से सफलता के लिये संघर्ष करते आपको राजनीति के वार तो बर्दास्त करने ही पड़ेंगे , आपके प्रतियोगी उचित अनुचित , नैतिक , अनैतिक सारे हथकंडे अपनायेंगे ही , भ्र्म , झूठ भी फैलायेंगें , इनसे बचना आपका काम है।
यदि नहीं बच सकते तो धर्म के नाम पर शहीद होने के अलावा कोई और रास्ता नहीं।
सफलता ही सफलता है , योग्यता है - युद्धनीति योग्यता का एक आवश्यक अंग है , था , रहेगा।
पारस्परिक संघर्ष में शुद्धता ,पवित्रता का नहीं , आत्मरक्षा के सारे संभव साधनों की आवश्यकता होती है।
अपने छोटे स्वार्थ में अक्सर समाज का बड़ा नुकसान करने वाले आपको हर जगह मिलेंगें।
आपके सफल होते ही खुशामदी आपको घेर ही लेंगे।
अपनी योग्यता से सफलता के लिये संघर्ष करते आपको राजनीति के वार तो बर्दास्त करने ही पड़ेंगे , आपके प्रतियोगी उचित अनुचित , नैतिक , अनैतिक सारे हथकंडे अपनायेंगे ही , भ्र्म , झूठ भी फैलायेंगें , इनसे बचना आपका काम है।
यदि नहीं बच सकते तो धर्म के नाम पर शहीद होने के अलावा कोई और रास्ता नहीं।
सफलता ही सफलता है , योग्यता है - युद्धनीति योग्यता का एक आवश्यक अंग है , था , रहेगा।
पारस्परिक संघर्ष में शुद्धता ,पवित्रता का नहीं , आत्मरक्षा के सारे संभव साधनों की आवश्यकता होती है।
No comments:
Post a Comment