ऊँचे पहाड़ो की अनजान चोटियों पर या अनजान जंगलों में आगे बढ़ने और मार्ग तलाशने वाले समूहों में एक दुसरे के साथ होते है ,एक दुसरे को हटाने या हराने के लिये नहीं बल्कि सभी की सफलता के लिये सभी के साथ सद्भावना के साथ आगे बढ़ते हैं। समूह में से किसी एक द्वारा भी चोटी तक पहुंचने पर सारा समूह सफलता का जश्न मनाता है , सच तो यह है की इसी जज्बे सहयोग साथ से इन उन्चईयों को हासिल किया जा सका।
No comments:
Post a Comment