रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
बस में रहना सिखाना है।
रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
हद में रहना सिखाना है।
रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
कुछ कहना सिखाना है।
रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
कुछ सीखना सिखाना है।
रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
कुछ बहना सिखाना है।
रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
कुछ सहना सिखाना है
बस में रहता मन
हद में रहता मन
कुछ सीखता मन
कुछ कहता मन
कुछ बहता मन
कुछ सहता मन
बस अच्छा लगता है।
मुझे मेरे मन को
बस में रहना सिखाना है।
रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
हद में रहना सिखाना है।
रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
कुछ कहना सिखाना है।
रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
कुछ सीखना सिखाना है।
रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
कुछ बहना सिखाना है।
रुको , ठहरो जरा
मुझे मेरे मन को
कुछ सहना सिखाना है
बस में रहता मन
हद में रहता मन
कुछ सीखता मन
कुछ कहता मन
कुछ बहता मन
कुछ सहता मन
बस अच्छा लगता है।
No comments:
Post a Comment