Monday, 27 August 2018

अनुशासन एक संस्कार है, प्रकृति है , धारणा है, अभ्यास है, संस्कृति है, सदियों से सदियों की यात्रा का मंत्र है, पीढ़ियों के बीच का पारस्परिक विश्वास, समझ और आश्रय है, निरन्तर लम्बे समय तक चलने वाले विकास की नींव -आधार है।

No comments:

Post a Comment