मैनें तुम सब को भटकने के लिये न तो छोड़ा , न उकसाया न भटकने दिया . मैंने सदैव ब्रेक टाईट ,तथा स्टेयरिंग पर कठोर नियन्त्रण की ही बात करी , अपनी सुरक्षित यात्रा की सारी तयारी तुम्हें स्वयं करनी होगी . मेरा काम तुम्हें अब तक सुरक्षा देना था , साधन देना था .
सम्भल कर अब आगे चलो . मैं तुम्हारे साथ हूँ .बस अब जिम्मेवारी तुम अपनी रखना . और हाँ ,अब तुम्हें तुम्हारी गलती कोई नहीं बतायेगा . लोग इंतजार करेंगें कि कब तुम गलती करो . अब तुमने ग्ल्तिक्रने का अधिकार खो दिया है .क्षमा याचना का भी तुम्हारा अधिकार खत्म . अब तुम्हें तुम्हारी गलतियों की सजा मिलेगी . बस इतना भर ख सकोगे की यह अनुपात से अधिक है . क्षमा नहीं दंड ही अब तुम्हारी नियति .
और हाँ , सुरक्षित आगे की उपर की यात्रा पर यश अर्जित करने का अवसर -अधिकार तुम्हारा.
मैं तो प्रसन्न ही होना चाहूँगा .
सम्भल कर अब आगे चलो . मैं तुम्हारे साथ हूँ .बस अब जिम्मेवारी तुम अपनी रखना . और हाँ ,अब तुम्हें तुम्हारी गलती कोई नहीं बतायेगा . लोग इंतजार करेंगें कि कब तुम गलती करो . अब तुमने ग्ल्तिक्रने का अधिकार खो दिया है .क्षमा याचना का भी तुम्हारा अधिकार खत्म . अब तुम्हें तुम्हारी गलतियों की सजा मिलेगी . बस इतना भर ख सकोगे की यह अनुपात से अधिक है . क्षमा नहीं दंड ही अब तुम्हारी नियति .
और हाँ , सुरक्षित आगे की उपर की यात्रा पर यश अर्जित करने का अवसर -अधिकार तुम्हारा.
मैं तो प्रसन्न ही होना चाहूँगा .
No comments:
Post a Comment