साथ लड़ो , उनके साथ लड़ो जो एक काल में विजयी रह चुके हैं - जिनकी विजय ध्वजा एक काल में स्वीकृत रही है . तुम्हे उस विजय से बड़ी विजय प्राप्त करनी है -
उसी विजय को दोहराने भर से मैं संतुष्ट नहीं हो सकता .
पहले की विजय पताका से बड़ी ,ऊँची तुम्हारी पताका हो -
आओ मुझसे जन-समझ कर लड़ो ,मैं इतिहास बन भी जाऊंगा ,तब भी ,
तुम्हारी पूजा होने लगेगी और मेरा जिक्र तक बंद हो जायेगा तब भी -
तुम बड़ी विजय पताका के साथ लहराते रहना ,मुझे तुम्हारी सफलता का इंतजार होगा .
और हाँ ,जल्दी करना , मेरे सो जाने के पहले सफल हो कर विजय पताका लिये आना
- मुझे खुद को इतिहास बनते देखना है - तुम्हारी विजय देखनी है ,
मैं ठहरा एक बीज - मैं तो उसी दिन सफल हो चूका होऊंगा जब मैं विगलित होकर एक वृक्ष को ज्न्म
दे चूका था और मेरा गौरव तो अब वह वृक्ष और उसकी विजय ही है .
जल्दी करना ,मुझे तुम्हारी सर्वोच्च सफलता का इंतजार है , मैं हार भी जाऊंगा तब भी तुम जीतो .
उसी विजय को दोहराने भर से मैं संतुष्ट नहीं हो सकता .
पहले की विजय पताका से बड़ी ,ऊँची तुम्हारी पताका हो -
आओ मुझसे जन-समझ कर लड़ो ,मैं इतिहास बन भी जाऊंगा ,तब भी ,
तुम्हारी पूजा होने लगेगी और मेरा जिक्र तक बंद हो जायेगा तब भी -
तुम बड़ी विजय पताका के साथ लहराते रहना ,मुझे तुम्हारी सफलता का इंतजार होगा .
और हाँ ,जल्दी करना , मेरे सो जाने के पहले सफल हो कर विजय पताका लिये आना
- मुझे खुद को इतिहास बनते देखना है - तुम्हारी विजय देखनी है ,
मैं ठहरा एक बीज - मैं तो उसी दिन सफल हो चूका होऊंगा जब मैं विगलित होकर एक वृक्ष को ज्न्म
दे चूका था और मेरा गौरव तो अब वह वृक्ष और उसकी विजय ही है .
जल्दी करना ,मुझे तुम्हारी सर्वोच्च सफलता का इंतजार है , मैं हार भी जाऊंगा तब भी तुम जीतो .
No comments:
Post a Comment