सड़क जाम करो ,संसद जाम नहीं करो .यदि संसद ही नहीं चलेगी तो देश कैसे चलेगा . सड़क जाम करोगे तो संसद चलेगी भी ,रास्ता भी बदलेगी , संसद भी बदलेगी ,
बहुमत यदि अत्याचारी हो भी जाये तो भी विरोध से ही उसे रास्ता बदलने को मजबूर किया जा सकता है - जनमत और मत का प्रयोग करो - यह बहुमत को भी सोये सजग देता है
बामियान की बुद्ध मूर्तियों को तोपों से उड़ा देना कभी कोई विकल्प नहीं हो सकता . गैस चैम्बर ,लाल चौक ,हिरोशिमा ,इदी-अमीन ,जलियांवाला ,सीबेरियाई जेल ,नेल्सन मंडेला को जेल-,सद्दाम का होना या उसका मारा जाना ,तालिबान का होना या उसका उसी हिंसा से खात्मा - ये सब विकल्प नहीं हो सकते .लिंकन ,गाँधी ,मार्टिन ,इनकी हत्या विकल्प नहीं है .
बहुमत यदि अत्याचारी हो भी जाये तो भी विरोध से ही उसे रास्ता बदलने को मजबूर किया जा सकता है - जनमत और मत का प्रयोग करो - यह बहुमत को भी सोये सजग देता है
बामियान की बुद्ध मूर्तियों को तोपों से उड़ा देना कभी कोई विकल्प नहीं हो सकता . गैस चैम्बर ,लाल चौक ,हिरोशिमा ,इदी-अमीन ,जलियांवाला ,सीबेरियाई जेल ,नेल्सन मंडेला को जेल-,सद्दाम का होना या उसका मारा जाना ,तालिबान का होना या उसका उसी हिंसा से खात्मा - ये सब विकल्प नहीं हो सकते .लिंकन ,गाँधी ,मार्टिन ,इनकी हत्या विकल्प नहीं है .
No comments:
Post a Comment