Sunday, 11 January 2015

अब तो हर शख्स पब्लिसिटी खोजता है.
पहला प्रश्न - मिडिया वालों को बुलाया हैं न ,उनके लिये और क्या इंतजाम किया,सब ठीक से कर लेना !
पहला सम्बोधन--- एवं यहाँ उपस्थित जनतंत्र के चौथे खम्भे के जागरूक सिपाही मेरे अपने मिडिया के बंधू गण 
बस बढिया सिटिंग ,इटिंग ,गेटिंग ,मीटिंग एड्रेस हो -- वे गद्गद् 
सर ,आप चिंता न करे , बस हमारी रिपोर्ट देख लेना ,दिलखुश न हो जाये तो बताना

No comments:

Post a Comment