Monday, 5 January 2015

सैन्य प्रशिक्षण तत्काल सोचने ,समझने ,निर्णय लेने और कर देने के प्रशिक्षण की प्रक्रिया है .सैनिक बहुत विस्तृत अथवा बहुत गहराई तक नहीं सोचता . वह एक सिमित परिस्थिति -समय  का सूक्ष्म विवेचन तो करता है ,तत्काल -त्वरित -आकस्मिक परिस्थिति के प्रति प्रतिक्रिया करते हुए प्रभावी क्रिया करना ही उसका लक्ष्य होता है .

No comments:

Post a Comment