तुम मुझे पढ़ते हो ,समझने की कोशिश करते हो ,मुझे गम्भीरता से ले कर सोचते विचारते हो , मुझ से बंधे बिना रूक कर आगे पीछे मेरे कहे -लिखे ,सुनाये -समझाये के प्रकाश में देखते -तकते तो हो . मुझे एकदम से सिरे से ख़ारिज तो नहीं ही कर देते .
बस मेरे लिये इतना ही पर्याप्त है .
बस मेरे लिये इतना ही पर्याप्त है .
No comments:
Post a Comment