तुम चुप भी तो रह सकते थे , बोले क्यों ?
ईमान अकेली तुम्हारी ही जागीर तो नहीं !
जब सब चुप थे , देख तो सब ही रहे थे न ,
जब कोई नहीं बोला तो तुम मुंह खोले क्यों ?
सब के सब तुमसे अधिक पराक्रमी ही थे न !
किसी ने हाथ भी हिलाया ,आँख भी थी उठाई !
कोई अपनी जगह से हिला डुला भी था क्या !
सब कुछ जब जड़ ही था तो तुम चैतन्य क्यों ?
ईमान अकेली तुम्हारी ही जागीर तो नहीं !
जब सब चुप थे , देख तो सब ही रहे थे न ,
जब कोई नहीं बोला तो तुम मुंह खोले क्यों ?
सब के सब तुमसे अधिक पराक्रमी ही थे न !
किसी ने हाथ भी हिलाया ,आँख भी थी उठाई !
कोई अपनी जगह से हिला डुला भी था क्या !
सब कुछ जब जड़ ही था तो तुम चैतन्य क्यों ?
No comments:
Post a Comment