Friday, 3 October 2014


मेरा आपसे निराश हो जाना भी आपके गलत होने का प्रमाण नहीं हो सकता है
मेरे ब्यंग बाण मेरी अपनी मानसिकता अधिक दिखाते है .
अक्सर ब्यंग इर्ष्य से उत्पन्न होते है ,
जिनका मैं प्रत्यक्ष विरोध नहीं कर पाता उनके किसी पक्ष को पकड़ कर मैं ब्यंग बाण उपयोग कर अपने मन की भड़ास निकलता हूँ , अपना मन हल्का कर लेता हूँ.
मैं जानता हूँ , हो सकता है मैं गलत हूँ , आप ही सही .
पर मैं इसे मानता नहीं .
असहमत होने का नतलब आप आपा ही खो दीजिये ,यह तो नहीं होना चाहिए ,!
अमर्यादित असहमति ,अभद्र असहमति अपना प्रभाव व् लक्ष्य दोनों से भटक जाती है शी
वैसे आपकी मेरे से असहमति मुझे अवसर देती है , मेरी अच्छी निर्देशिका बन कर मेरा साथ देती है
प्लीज ,मुझसे प्रेम से असहमत होईये न ! बस प्रेम बनाये रखियेगा ताकि मैं आपकी असहमति रुपी रत्न को अपने भविष्य  आभुष्ण में उचित सम्मान के साथ सजा सकूँ

No comments:

Post a Comment