Tuesday, 14 October 2014

माता -पिता एवं गुरु के आलावा कोई भी किसी को बड़ा होने नहीं देता ----
बड़े बनने के लिया आपको इनके आलावा सभी से संघर्ष ही करना होगा . 
बाकी लोग आपका सहयोग नहीं करेंगें ,ऐसी बात नहीं है , वे आपका विरोध करेंगे ,आपके खिलाफ षड्यंत्र तक करेंगें , 
यदि आप इन सबके साथ लड़ कर सफल होते हैं तभी आप बड़े बनेंगें - 
हाँ ,इस लडाई में आपके माता पिता तथा गुरु का आशीर्वाद, दिया- सिखाया ज्ञान अवश्य काम आएगा ,
शेष आपका अपना कौशल तथा विशेष परिस्थिति का संयोग

No comments:

Post a Comment