एक देश आपरेशन थिएटर में आपरेशन टेबल पर कितने दशकों से पड़ा है , मैं नहीं जानता उसका आपरेशन हुआ भी की नहीं , उसे बेहोश भी किया गया था या नहीं ,कभी कभी तो लगता है की बीमारी का पता भी लगाया गया है या नहीं ,बिना बीमारी का पता लगाये और बिना डाक्टर ,अनेस्थेसिस्ट ,ओ टी पारा मेडिकल स्टाफ के ही लोग देश को जबरदर्स्ती ओ टी में खींच कर ले गये हैं क्या. मेरी समझ में साठ -सत्तर सालों का समय पीढ़ियों का इम्तिहान लेने के लिये काफी है .
No comments:
Post a Comment