I am proud of being an Indian, the citizen of largest effective democracy on earth-
मालोगांव के मतदाता बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ है। वजह इस बूथ पर केवल दो ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। मालोगांव अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले का हिस्सा है। केवल दो मतदाता जोहेलम तएंग और उनकी पत्नी सोकेला तएंग हैं। यहां से सबसे नजदीक गांव दस किलोमीटर दूर स्थित तिदिंग है। मालोगांव राज्य का सबसे छोटा मतदान बूथ है। दस मतदानकर्मियों की एक टीम भेजी गई ताकि लोकतंत्र बरकरार रहे। बूथ तक पहुंचने के लिए टीम के साथ दस कुली भी होते हैं क्योंकि उन्हें कई किलोमीटर के दुर्गम रास्ते को पार करना होता है, जिसमें बीच में कई छोटी धाराओं, ऊबड़-खाबड़ रास्तों और घने जंगल से गुजरना होता है। इस पुरातन क्षेत्र में लोकतंत्र की जड़ें इतनी पुरानी हैं कि हर वोटर को पूर्ण सुविधा दी गई है।
No comments:
Post a Comment