दान में मिला जीवन मजा नहीं देता
कृपा से प्राप्त यश में भार होता है
फिर दानी और कृपालु का भी भार
जीवन या यश के लिए लड़ा ही भला .
जीवन तुम्हारा हो या मेरा
यश तुम्हारा हो या मेरा
जीवन तथा यश की रक्षा
यह मेरा सर्वोपरि अधिकार है
इस अधिकार की रक्षा के लिये
जीना ही भला ,दान का जीवन नहीं .
जीवन तुम्हारा हो या मेरा
यश तुम्हारा हो या मेरा
इसके लिये लड़ा ही भला
कृपा से प्राप्त यश में भार होता है
फिर दानी और कृपालु का भी भार
जीवन या यश के लिए लड़ा ही भला .
जीवन तुम्हारा हो या मेरा
यश तुम्हारा हो या मेरा
जीवन तथा यश की रक्षा
यह मेरा सर्वोपरि अधिकार है
इस अधिकार की रक्षा के लिये
जीना ही भला ,दान का जीवन नहीं .
जीवन तुम्हारा हो या मेरा
यश तुम्हारा हो या मेरा
इसके लिये लड़ा ही भला
No comments:
Post a Comment