मेरी दांत काटी रोटी
मेरी झूठी थाली
बहुत देर से वह टुकुर टुकुर ताक रहा था .
पलके झपका ,गर्दन हिला
जो इधर आने का इशारा किया
कांप गया उसका बालमन
दर गया ललचाया मन
कांपते पांव ,झुकी गर्दन
खिसकता सा वह नजदीक आया
पलके झपका ,गर्दन हिला
उसे जो खाने का इशारा किया
कांप गया उसका बालमन
विश्वास नही कर सका उसका तन मन
ढाढ़स बंधा ,पास बुलाया
मेरी दांत काटी रोटी
से उसे खिलाया
अब उसकी दांत काटी रोटी
से जब मैंने खाया
मेरी झूठी थाली
अब उसकी भी जूठी थाली थी
वह कभी रोया ,फिर गुनगुनाया
बुदबुदाते हुए लगा नाचने
मैं उसका हुआ उसने मुझे अपना बनाया
एक रोटी के टुकड़े ने
तोड़ दी दीवारें
मैं हुआ उसका
वे हैं हमारे .
मेरी झूठी थाली
बहुत देर से वह टुकुर टुकुर ताक रहा था .
पलके झपका ,गर्दन हिला
जो इधर आने का इशारा किया
कांप गया उसका बालमन
दर गया ललचाया मन
कांपते पांव ,झुकी गर्दन
खिसकता सा वह नजदीक आया
पलके झपका ,गर्दन हिला
उसे जो खाने का इशारा किया
कांप गया उसका बालमन
विश्वास नही कर सका उसका तन मन
ढाढ़स बंधा ,पास बुलाया
मेरी दांत काटी रोटी
से उसे खिलाया
अब उसकी दांत काटी रोटी
से जब मैंने खाया
मेरी झूठी थाली
अब उसकी भी जूठी थाली थी
वह कभी रोया ,फिर गुनगुनाया
बुदबुदाते हुए लगा नाचने
मैं उसका हुआ उसने मुझे अपना बनाया
एक रोटी के टुकड़े ने
तोड़ दी दीवारें
मैं हुआ उसका
वे हैं हमारे .
No comments:
Post a Comment