डूबेगा क्या, डूबेंगे क्या, डूबने भर है ही क्या ,
न पानी ,न गम, न सितम,कुछ भी तो नहीं ।
डूबने के लिये डूबने भर गहराई ही तो चाहिये
और चाहिये डूब जाने तक डूबने का हौसला ।
न पानी ,न गम, न सितम,कुछ भी तो नहीं ।
डूबने के लिये डूबने भर गहराई ही तो चाहिये
और चाहिये डूब जाने तक डूबने का हौसला ।
No comments:
Post a Comment