हाथ जो बढ़ा तो दूरियाँ कम होती गई
कदम जो बढ़े तो ऊँचाइयाँ कम होती गई।
साथ जो बैठे तो फासले कम होते गये
नजरे जो फिरी ,हौसले कम होते गये।
आप जो दिखे तो डर कम होता गया
बढ़ा हाथ ,बढ़े कदम निडर होता गया।
यादें आपकी आई तो हिम्म्त बढ़ती गई
साथ था ,नजरे मिली ,अक्श गढ़ती गई।
कदम जो बढ़े तो ऊँचाइयाँ कम होती गई।
साथ जो बैठे तो फासले कम होते गये
नजरे जो फिरी ,हौसले कम होते गये।
आप जो दिखे तो डर कम होता गया
बढ़ा हाथ ,बढ़े कदम निडर होता गया।
यादें आपकी आई तो हिम्म्त बढ़ती गई
साथ था ,नजरे मिली ,अक्श गढ़ती गई।
No comments:
Post a Comment