Monday, 3 March 2014

ई मेल  लिखना ,ऑनलाइन कमेंट करना ,ईमेल चेक करना तथा उनका उत्तर देना ,ऑनलाइन इंटरव्यू ,ऑनलाइन एक्सटेम्पोर शेयर करते हुए लिखना, वेबिनार में हिस्सा लेना ,ऑनलाइन एक्समिनेशन  देना, फोटोग्राफ्स पर इंस्टंटली रिएक्ट करना ,रिएक्सन एक्सप्रेस करना , न्यूज को इनफार्मेशन जानना , इन्फर्मेशन  को इन्फोर्मसन के साथ जोड़- घटाव-  गुणा -भाग कर नई इन्फर्मेशन निकलना , इनफार्मेशन खोजना ,इनफार्मेशन की मार्केटिंग , ई-एटिकेट , इ-मैनर्स , इ-कंडक्ट ,इ-एनालिसिस , इ-सर्विलेंस , इ-गार्ड ,इ-वेल्थ , इ-सिक्यूरिटी ,इ-कनेक्टिविटी ,इ-अवेलिबिलिटी ,इ-बिजनेस ,इ-रिलेसनशिप ,इ-शेयरिंग ,लिटिगेशन बेस्ड ऑन इ- रिलेसन ,लिटिगेशन बेस्ड ऑन इ-कंडक्ट,इ-कंट्रैक्ट ,इ-सर्विस ,इ-मोरालिटी,इ -इवेंट ऑर्गनाइज करना ,इ-एडवर्टिजमेंट ,इ-प्लानिंग  ,और अनंत नई विधाएं एक पूरा नया  संसार होगी।
पूरी शिक्षण ,प्रशिक्षण -संस्कृति होगी।
 नई आदतें पड़ेगी ,नये संस्कार उतपन्न होंगे।
 पुरानी कई चींजों  को,,गति को  बदल डालेगी।
 विस्तार का विस्तार और परिभाषा ,सब बदल जायेंगें।
क्या हम -आप सब तैयार हैं।  

No comments:

Post a Comment