Thursday, 13 March 2014

पड़ोस के खेत में फैली कद्दू की लतर ( बेल ) को दो तीन महीने में भरपूर फलते फूलते  देख अपना आम का  पीछले साल लगाया पेड़ उखाड़ मत डालना ।
कद्दू की बेल की उम्र बस दो चार महीने ही है ,रहेगी -उसके बाद उसका जीवन नहीं ।
आम का पेड़ कई पीढ़ियों तक फल देगा ,अंत में भी उपयोगी  होगा - जब तक रहेगा छाया ,पत्ते , और न जाने क्या क्या देता ही रहेगा ।
बस कुछ धैर्य ,थोड़ी सी मिहनत, थोड़ा इंतजार । अधीर मत होना ।
नहीं तो बस कद्दू की बेल -दो चार महीने की बहार  तक सिमट कर रह जाओगे ।

No comments:

Post a Comment