Monday, 27 July 2015

आओ तुमको बच्चा रंग दिखाउँ
बचपन का मैं बच्चा रंग दिखाउँ
आज उगेगा चान्दी वाला सूरज
अभी उसी का बच्चा रंग दिखाउँ
जवानी में जो रंग चान्दी होगा
बचपन मे तो मैं लाल दिखाउँ
कल खिलने वाली कलियों का
बचपन का मैं बच्चा रंग दिखाउँ
बनेंगें जो भब्य भवन अट्टालिका
अभी उसी का बच्चा रंग दिखाउँ
चलो आज तो स्कूलों मे मेरे संग
तुम्हे तुम्हारे बच्चे का रंग दिखाउँ
फेसबुक पर लिखता जो कविता
कल के कवि का बचपन दिखाउँ

No comments:

Post a Comment