Wednesday, 11 March 2015

नई पौध को निर्देशित करना क्या सदैव इतना ही दुष्कर रहा है क्या . नया सदैव इतना ही उद्वेलित रहता है क्या . यह उत्तेजना है ,अज्ञात आशंका है ,कठोर निश्चय के कारण है ,भूत के प्रति असंतोष है ,भविष्य को चुनौती है ,आशा का विष्फोट है ,निराशा का पहाड़ दीखता है ,भय है , महत्वाकांक्षा है , आग्रह है , उत्सुकता है .- यह क्या है 

No comments:

Post a Comment