Tuesday, 31 March 2015

विधि संवाददाता, किशनगंज : किशनगंज जिले में नव पदस्थापित जिला जज रमेश कुमार रेतरिया ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न न्यायालयों के निरीक्षण किए। इस दौरान जिला जज के आंख के सामने से हाथों में हथकड़ी डालकर एक कैदी को पुलिस के ले जाते हुए देखा। इस समय जिला जज सीजेएम बीएन मिश्रा के अदालत के पास पहुंच चुके थे। मौके पर तुरंत हथकड़ी खुलवा कर पुलिस को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेंगे। गौरतलब है कि यह कृत्य उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। जिला जज सीजेएम न्यायालय से बाहर निकल रहे हैं। सामने व्हील चेयर पर एक बुजुर्ग है। जिसे सुरक्षा कर्मी आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। जिला जज श्री रेतरिया ने सुरक्षा कर्मियों से ऐसा नहीं करने का संकेत देते हुए बागवान के प्रति हमदर्दी व्यक्त की। न्यायिक कार्यो के सिलसिले में दूर-दराज से आए बुजुर्ग व महिलाओं के प्रति भी मानवीय संवेदना व्यक्त की और इशारा से काम करते रहने भाव व्यक्त किए। जिला जज श्री रेतरिया ने एडीजे अम्बरीस कुमार तिवारी, एसडीजेएम पुष्पम कुमार झा, मुंसिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य सुमन, न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक रंजन, प्रवाल दत्ता व रूम्पा कुमारी के न्यायालय के अलावा जिला नजारत, नकल खाने आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर ध्यान रखने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिए। इससे पूर्व जिला जज ने न्यायालय परिसर में स्थित कैदी हाजत के अंदर जाकर विचाराधीन कैदियों से अलग से करीब दस मिनट तक मिले। इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों को उन्होंने दूर रखा। बाद में जिला जज ने बार एसोसिएशन भवन व जिला अधिवक्ता संघ भवन जाकर अधिवक्ताओं से मिले।

No comments:

Post a Comment