अपने हिस्से का आसमान बुनने ,
अपने हिस्से की धुप चुनने ,
अपनी जमीन खुद तलाशने ,
अपनी नींव खुद बनने
और अपने हिस्से की हवा को बांधने
का
वक्त आ गया है ,
खड़े हो कर लग जाओ .
पूरी ताकत से ,
दांत पर दांत चढ़ाए ,
न झुकना ,
न टूटना ,
न छोड़ना ,
न भागना
अपने हिस्से की धुप चुनने ,
अपनी जमीन खुद तलाशने ,
अपनी नींव खुद बनने
और अपने हिस्से की हवा को बांधने
का
वक्त आ गया है ,
खड़े हो कर लग जाओ .
पूरी ताकत से ,
दांत पर दांत चढ़ाए ,
न झुकना ,
न टूटना ,
न छोड़ना ,
न भागना
No comments:
Post a Comment